खबर का असर, नाले के पानी से किसानों की फसलें डूबी,प्रशासन ने की कार्रवाई
फर्रुखाबाद–फर्रुखाबाद में यूपी समाचार की खबर का असर हुआ है। प्रसाशन ने प्रयागराज में कुम्भ को देखते हुए गंगा के किनारे सभी गंदे नालो और कारखानों का पानी बन्द करना शुरू कर दिया है । जिससे सन्तो और कल्पवासियों को साफ जल मिल सके।
चैनल ने उद्धघाटन से पहले नाला बंद नही हुआ तो वह पुल पर अनशन करेंगे की खबर चलाई थी चैनल क खबर का सज्ञान लेकर जिलाधिकारी के आदेश पर सदर नगर पालिका द्वारा टोका घाट पर नाले को बंद करा दिया गया था। नाले के पानी का कोई ठोस इंतजाम नहीं होने से किसानों की फसले डूबने लगी है कारण जिस खंता नाला की तरफ नाला मोड़ा गया। वह ओवरफ्लो हो गया जिससे किसानों की फसले डूबने लगी है।किसानों ने अपनी फसलों को बचाने के लिए नाले का पानी दोबारा से गंगा में खोल दिया।जिसकी जानकारी जब प्रसाशन को हुई तो सिटी मजिस्ट्रेट ने जेसीबी से फिर से नाला बन्द करा दिया।उसी समय किसान एकत्र हो गए।उन्होंने अपनी फसलों की बर्बादी की शिकायत दर्ज कराई तो सिटी मजिस्ट्रेट ने नगर पालिका ईओ से लिखित शिकायत करने को कहा जिससे अधिकारी किसानों की कुछ मदद कर सके ।
हकीकत यह है कि शहर का गन्दा नाला जिला प्रसाशन गंगा में गिरने से रोकने में नाकामयाब होता नजर आ रहा है।क्योंकि शहर के गंदे पानी की मात्रा बहुत अधिक है ।जिसको समेटना बहुत बड़ी बात होगी।यदि जिला प्रसाशन ने किसानों के नुकसान पर ध्यान दिया तो खंता नाले की कई किलोमीटर तक नाले की खुदाई करानी पड़ेगी।लेकिन वह कराना नही चाहता है।वही नालो को बंद कराने की बात को झूठा साबित कर दिया है।
(रिपोर्ट – दिलीप कटियार, फर्रुखाबाद )