लोगों को अयोध्या जाने से डर लगता था, मैं सीएम बनने के बाद 5 बार गया: योगी

0 17

कानपुर– अयोध्या में मंगलवार को चुनाव प्रचार का शंखनाद करने के बाद सीएम योगी कानपुर में जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंच गए है। तय वक्त से आधे घंटे देर से पहुंचे सीएम योगी का स्वागत दाल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने किया। जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा- “सपा-बसपा सरकार की गलत नीतियों के चलते कानपुर के उद्योग बंद हुए हैं।

लोगों को अयोध्या जाने में डर लगता था। मैं सीएम बनने के बाद 5 बार अयोध्या जा चुका हूं।”पिछली सरकारों पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि सरकार बनने से पहले यूपी पर भारी कर्ज था। 

Related News
1 of 103

सीएम योगी ने कहा- “653 नगर इकाईयों को एलईडी से जोड़ेगे। उसकी वजह से बिजली की बचत भी होगी और पैसे भी बचेंगे। उस बचे हुए पैसे को जनता के विकास में खर्च करेंगे। अपराधी जेल में अपने को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। जमानत रद्द कराने के बाद जेल में रहना चाहते हैं।”

सीएम योगी की जनसभा से पहले बीजेपी की कानपुर इकाई ने छात्र- नेताओं के साथ बैठक की। दरअसल, बीजेपी मानकर चल रही है कि ऐसे बहुत से छात्र नेता है, जो अभी किसी पार्टी से जुड़े नहीं हैं। इन्हें निकाय चुनावों के दौरान ही पार्टी से जोड़ लिया जाए। बहरहाल, इन सभी को योगी की जनसभा में बुलाया गया है।

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...