100 शौचालयों का प्रधान ने किया घोटाला, अधिकारी मौन

0 17

फर्रुखाबाद–विकास खण्ड नबाबगंज क्षेत्र की ग्राम सभा गुठिना के ग्राम प्रधान ने अधिकारियों से मिलकर ग्रामीणों के शौचालय का रुपया बिना शौचालय बनवाये ही गबन कर लिए है।

मामला यह है कि गांव में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत 100 शौचालय बनवाने के लिए पैसा भेजा गया था।लेकिन प्रधान गांव के शौचालयों का निर्माण नही कराया है।ग्रामीणों ने जिलाधिकारी मोनिका रानी को लिखित में घोटाले की शिकायत की है।लोगो ने बताया कि गांव में सूची में नाम होने के बाबजूद शौचालय नही बनवाये गए जिनमे हरिराम,धर्मेंद्र,दामोदर, जागेश्वर,केशवदास, नन्दराम,ओमहरी सहित एक सैकड़ा ग्रामीण है जिनके शौचालय आये लेकिन नही बनाये गए वही जिन गरीबो को आवास मिलने चाहिए थे उनके नाम निर्मला देवी पत्नी महेंद्र सिंह,पुष्पा देवी पत्नी कमलेश,शिमला देवी पत्नी चुन्नू,नेत्रपाल पुत्र नरपत,श्रीकृष्ण पुत्र कुँवनर्सेन,इंद्रपाल पुत्र रामबाबू,रजनेश पुत्र महेश्वर, कान्ति देवी पुत्री रामलड़ैते।

Related News
1 of 1,456

इन आठ ग्रामीणों के आवास का रुपया प्रधान व सचिव ने मिलकर ग्रामीणों को बहला फुसलाकर रुपया निकाल कर आवासों का निर्माण नही कराया गया।जब ग्रामीणों ने प्रधान पँछीलाल से आवास की मांग की तो उसने ग्रामीणों से कहा कि यदि ज्यादा शिकायत के चक्कर मे पडोंगे तो हरिजन एक्ट का मुकदमा दर्ज कराकर जेल भिजबा देंगे।

घोटाले के मामले पर जिला पंचायत राज अधिकारी अमित त्यागी ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा 100 शौचालय व आठ आवास के घोटाले की शिकायत की है जिसकी जांच कराकर यदि मामला सही पाया जाता है।तो ग्राम प्रधान सहित जो भी इस मामले में शामिल होगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेंगी।

(रिपोर्ट- दिलीप कटियार, फर्रुखाबाद ) 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...