अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट से फिर मिली तारीख !
नई दिल्ली–राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद पर सुप्रीम कोर्ट से उम्मीद लगाए बैठे लोगों को शुक्रवार को भी ‘तारीख’ मिली। सुप्रीम कोर्ट ने करीब 60 सेकंड में मामले की अगली सुनवाई की डेट (10 जनवरी) दे दी।
जजों द्वारा कहा गया कि इसके लिए अलग बेंच बनाई जाएगी जो आगे सुनवाई करेगी। अयोध्या विवाद भारतीय इतिहास में चलने वाले सबसे पुराने केसों में से एक है। सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के लिए बड़ी बेंच बनाने से इनकार किया। इतना ही नहीं सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा कि केस की सुनवाई आम जमीनी विवाद की तरह ही होगी।
अब सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि अगली सुनवाई 10 जनवरी को होगी। इससे पहले 9 जनवरी तक स्पेशल बेंच बना दी जाएगी और मामले पर सभी फैसले वही बेंच लेगी। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को आसान भाषा में समझें तो जस्टिस दीपक मिश्रा के रिटायर होने के बाद इस मामले में सुनवाई के लिए कोई विशेष पीठ नहीं थी। सीजेआई ने कहा कि इस मामले की सुनवाई के लिए एक रेग्युलर बेंच बनेगी, जो 10 जनवरी को इस मामले में आगे के आदेश परित करेगी।