अधिशासी अभियंता की मनमानी से नाराज 8 सभासदों ने दिया इस्तीफा

0 24

बहराइच — जरवल नगर पंचायत के आठ सभासदों ने आठ बिंदुओं पर सूचना न मिलने पर नाराज होकर सामूहिक इस्तीफा भेज दिया है। मुख्यमंत्री, सचिव, जिलाधिकारी समेत अन्य अधिकारियों को रजिस्ट्री के द्वारा…

भेजे गए इस्तीफा में सभी ने अधिशासी अधिकारी की तैनाती समेत अन्य मामलों के आरोप मढ़े हैं। सभासदों के इस्तीफा भेजे जाने से नगर में हड़कंप मच गया है।

दरअसल जरवल नगर पंचायत में 13 वार्ड हैं। इनमें से आठ वार्ड के सभासदों ने रजिस्ट्री के माध्यम से सामूहिक इस्तीफा मुख्यमंत्री, सचिव, जिलाधिकारी समेत अन्य अधिकारियों को भेज दिया है। मुख्यमंत्री व अधिकारियों को भेजे गए इस्तीफा में सभासदों का कहना है कि 10 अगस्त व 18 अगस्त को पत्र देकर आठ बिंदुओं पर सूचना अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार चौधरी से मांगी गई थी। लेकिन उन्होंने सूचना नहीं उपलब्ध करायी।

Related News
1 of 1,456

 ईओ से मांगे गए सूचना में सभासदों ने निकाय प्रशासन के आय व्यय का ब्यौरा, नगर पंचायत में ठेके पर आउटसोर्सिंग से रखे गए कर्मचारियों की जानकारी, माह अप्रैल से अब तक वेतन का भुगतान, नगर में ठेके पर काम कर रहे कर्मचारियों की संख्या व टेंडर की तिथि, कर्मचारियों को मिलने वाले वेतन की छायाप्रति व मद समेत आठ बिंदुओं पर जानकारी मांगी, लेकिन जानकारी उपलब्ध नहीं करायी गयी।

 साथ ही तीन साल से जमे अधिशासी अधिकारी पर कार्रवाई की मांग की। आठ सभासदों द्वारा कंडीशनल इस्तीफा देेने से निकाय प्रशासन में हड़कंप मच गया है। इस मामले में अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार चौधरी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वह ट्रेनिंग पर लखनऊ में हैं। इस्तीफे की जानकारी नहीं है। छह बजे जरवल पहुंचने पर ही कुछ बता सकते हैं।

इन सभासदों ने दिया इस्तीफा

जरवल नगर पंचायत के कटरा उत्तरी मोहल्ले से वकील अहमद, तकिया से नादरा बेगम, अहमदशाह नगर से शारिब अहमद, अग्रवाल मोहल्ला से इबरार, बाजदारी से अफजाल अहमद, कृष्णानगर से कोमललता गुप्ता, चौक से चंदा बानो और शकील अहमद ने इस्तीफा भेजा है।

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...