कल अमेठी दौरे पर राहुल गांधी-स्मृति ईरानी,गरमाएगी यूपी की सियासत

0 19

लखनऊ — तीन राज्यों में जीत के बाद पहले बार उत्तर प्रदेश के अमेठी के दो दिवसी दौरे पर आ रहे राहुल गांधी का सामना केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी से होगा।    इन दोनों दिग्गज नेताओं की मौजूदगी से अमेठी का राजनीतिक तापमान ठंड में गरम होने की संभावना है। 

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी अमेठी को लेकर लगातार अपनी सक्रियता दिखा रही है। पिछले 15 दिनों में स्मृति का यह दूसरा दौरा है। इससे पहले वह अमेठी को 77 करोड़ योजनाओं की सौगात दे चुकी हैं और उन्होंने यहां नवोदय विद्यालय में रोजगार मेले का शुभारंभ भी किया था।

Related News
1 of 613

दरअसल स्मृति ईरानी यहां शुक्रवार को कंबल वितरण कार्यक्रम में शिरकत करेंगी। अमेठी में राघवराम सेवा संस्थान इसका आयोजन कर रहा है। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी हैं। भाजपा लोकसभा संयोजक राजेश ने बताया कि स्मृति ईरानी चार जनवरी को अमेठी में एक आवासीय विद्यालय की आधारशिला रखेंगी और अन्य कार्यक्रमों में भी शामिल होंगी।

जबकि अमेठी सांसद राहुल गांधी के के प्रतिनिधि चंद्रकांत दुबे ने बताया कि राहुल चार जनवरी को दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंचेंगे। वह लखनऊ के चौधरी चरण सिंह हवाईअड्डे पर उतरकर सड़क मार्ग से अमेठी पहुंचेंगे जहां वह विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। 

गौरतबल है कि कांग्रेस के गढ़ अमेठी में भाजपा की सक्रियता और स्मृति ईरानी की मौजूदगी से कांग्रेसी खेमे में हलचल है।अमेठी पहुंच रही स्मृति ईरानी और राहुल गांधी के बीच वाकयुद्ध छिड़ सकता है। बताया जा रहा है कि स्मृति उनके संसदीय क्षेत्र में अगस्टा घोटाले में आए मिसेज गांधी के नाम का मुद्दा उठा सकती हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...