छुट्टी न मिलने से परेशान सिपाही ने की आत्महत्या, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

0 14

फर्रुखाबाद– मानसिक तनाव के चलते एक सिपाही ने फांसी लगाकर जान दे दी।बताया जा रहा है कि नीरज सिपाही कानपुर की पुलिस लाइन में तैनात था। वह मंगलवार को छुट्टी पर घर आया था। 

Related News
1 of 1,456

मामला कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के ग्राम पदम नगला का है । नीरज कल कानपूर से छुट्टी पर घर आया था तब वह परेशान था ।  नीरज ने बंद कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। परिजनों ने जब नीरज को फांसी पर लटकते देखा तो उसे तुरंत ही नीचे उतारा। तब तक नीरज की मौत हो चुकी थी। नीरज की मौत पर उसकी पत्नी सोनी आदि परिजन विलखते रहे। भाई पंकज ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पंकज ने पुलिस को अवगत कराया कि भाई ने छत के कुंडे में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या की है। जानकारी के अनुसार अवकाश न मिलने से नीरज काफी परेशान रहता था। यह जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हडकम्प मच गया। पुलिस ने घटना को छिपाये रखा। 

कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक रामसेवक वर्मा ने नीरज के शव का पंचनामा भर सांय पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया। बताया गया कि नीरज के एक छोटी बेटी है। पुलिस अभी इस मामले पर बोलने को तैयार नही है आखिर उसने इतना बढ़ा कदम कैसे उठाया इस बात की अभी तक कोई पुष्टि नही हुई है।

(रिपोर्ट- दिलीप कटियार, फर्रुखाबाद ) 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...