बीजेपी को यूपी के सीएम को बदलने की जरुरत- भासपा प्रवक्ता
बलिया — 2019 का चुनाव भाजपा के लिए कितनी चुनौतियां लाएगा इसकी बानगी 2018 के जाते जाते दिखने लगी है । पिछले 4 दिनों से योगी सरकार की सहयोगी पार्टी भारतीय समाज पार्टी (भासपा) 27 प्रतिशत आराक्षण की मांग को लेकर पूरे प्रदेश में धरना दे रही है ।
वही बलिया में धरने पर बैठे भासपा के प्रदेश प्रवकता सुनील सिंह का कहना है कि योगी को मुख्यमंत्री पद से भाजपा को हटा देना चाहिए योगी का काम पूजा पाठ और प्रवचन करना है सत्ता चलाना नही। प्रदेश प्रवकता ने योगी पर गरीबों का हक नही दिलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री बने रहने का कोई हक नही है।
दरसल आरक्षण की मांग को लेकर भासपा धरनास्थल पर योगी की बुद्धि की शुद्धि के लिए बुद्धी शुद्धि हवन किया ! पार्टी प्रवक्ता ने दावा किया की भाजपा अगर योगी के सहारे 2019 में यूपी में 72 सीटे पाने का ख्वाब देख रही है तो ये ख्वाब योगी के नेतृत्व में पूरा नहीं हो पायेगा।
(रिपोर्ट-मनोज चतुर्वोदी,बलिया)