बाराबंकी विस्फोट मामलाःSHO समेत 5 पुलिसकर्मी निलंबित
बाराबंकी — उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में अवैध तरीके से पटाखा बनाते समय हुए भीषण विस्फोट मामला बड़ी कार्रवाई की गई है. इस दिल दहला देने वाले घटना में लाइसेंस की संस्तुति करने वाले एसओ सहित कुल पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है.
इसमें निरीक्षक विजय बहादुर, उपनिरीक्षक विजय प्रताप तिवारी, हरिशंकर साहू और दो सिपाही अरविंद कुमार यादव व आनंद कुमार यादव शामिल हैं. वहीं इस हादसे के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप का माहौल है.
बाराबंकी में रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र के धारूपुर गांव में अवैध रूप से पटाखे बनाने का काम चल रहा था. मंगलवार देर शाम को एक घर में पटाखे बनाने के दौरान अचानक से विस्फोट हो गया. विस्फोट इतनी तेज था कि देखते-देखते 5 घर इसकी जद में आ गए. विस्फोट की जानकारी मिलने पर बाराबंकी एसपी सतीश कुमार, एडीएम संदीप गुप्ता समेत आसपास के थानों की पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची.
घरों से रुक-रुक कर हो रहे धमाके के कारण राहत कार्य में भी दिक्कतें आईं. जिसके चलते कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.वहीं हादसे के बाद गांव में अभी भी दहशत कै माहौल है, जबकि जंगलों में पटाखे बनाने का काफी सामान अभी भी बरामद किया जा रहा है.