बिना लाइसेंस के चल रहा था क्लीनिक व मे‌डिकल स्टोर, हुआ सीज

0 62

बहराइच– नानपारा तहसील क्षेत्र में बिना लाइसेंस के क्लीनिक और मेडिकल स्टोर का संचालन हो रहा था। इस सूचना पर गुरुवार को अपर मुख्य चिकित्साधिकारी की टीम ने छापेमारी की। 

छापेमारी में शंकरपुर चौराहा बाजार में जच्चा बच्चा केंद्र क्लीनिक बिना लाइसेंस के संचालित होता मिला। यहां प्रतिबंधित इंजेक्शन भी प्रयोग हो रहा था। इस पर क्लीनिक को सीज कर दिया गया है। वहीं कटिलिया चौराहे पर अवैध मेडिकल स्टोर को भी सीज कर विभागीय कार्रवाई की गई है।

Related News
1 of 1,456

जिले में अवैध तरीके से दवा का कारोबार फल-फूल रहा है। झोलाछाप जगह-जगह क्लीनिक खोलकर लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं। अरसे से नानपारा तहसील क्षेत्र के रिसिया थाना अंतर्गत कटिलिया चौराहा और शंकरपुर चौराहा पर अवैध मेडिकल स्टोर तथा क्लीनिक की सूचना मिली रही थी। इस पर गुरुवार को अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. पीके बांदिल ने टीम के साथ पहले कटिलिया चौराहा पर छापेमारी की। चेकिंग के दौरान स्वर्गीय एके विश्वास मेडिकल स्टोर का संचालन बिना लाइसेंस का होता मिला। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि छापेमारी के समय दुकान संचालक मौके से फरार हो गया। इस पर दवा की दुकान को सीज कर दिया गया है। इसके बाद शंकरपुर चौराहा पर क्लीनिक और मेडिकल स्टोर की सघन चेकिंग शुरू हुई। चेकिंग के दौरान डॉ. मुस्कान की ओर से जच्चा-बच्चा केंद्र संचालित होता मिला। केंद्र पर अन्य लोगों के मरीज भी भर्ती मिले। एसीएमओ ने बताया कि जांच के दौरान क्लीनिक संचालक किसी भी तरह का लाइसेंस या स्वास्थ्य विभाग का प्रमाण पत्र नहीं दिखा सके। जांच के दौरान क्लीनिक पर प्रतिबंधित ऑक्सीटोसिन के पांच प्रयोग किए गए वायल मिले। कुछ अन्य प्रतिबंधित दवाइयां भी मिलीं। 

इस पर दवाइयों को कब्जे में लेकर क्लीनिक को सीज कर दिया गया है। डॉक्टर बांदिल ने कहा कि विभागीय कार्रवाई की जा रही है। अवैध मेडिकल स्टोर और क्लीनिक संचालन के मामले में केस भी दर्ज कराया गया है।

(रिपोर्ट- अनुराग पाठक , बहराइच )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...