नोएडाःखुले में नमाज पढ़ने पर पाबंदी, पुलिस ने कई कंपनियों को भेजा नोटिस

0 11

नोएडा — उत्तर प्रदेश पुलिस ने नोएडा की कई कंपनियों को नोटिस भेजकर निर्देश जारी करके कहा है कि वह अपने कर्मचारियों को सार्वजनिक स्थल व पार्को में नमाज अदा करने से रोके। अगर कंपनियों के कर्मचारी ऐसा करते पाए गए तो इसके लिए कंपनी को जिम्मेदार माना जाएगा।

Related News
1 of 1,456

दरअसल पुलिस द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि प्रशाासन सेक्टर-58 अथॉरिटी पार्क में शुक्रवार को नमाज समेत किसी भी धार्मिक गतिविधि करने की इजाजत नहीं देता है. क्षेत्र के थाना प्रभारी ने नमाज नहीं पढ़ने के निर्देश दिए हैं. 

पुलिस के अनुसार, सेक्टर 58 के पार्क में पहले कुछ लोग शुक्रवार को पार्क में नमाज पढ़ने जाते थे. लेकिन पिछले कुछ हफ्तों से संख्या तेजी से बढ़ी और अब भारी संख्या में शुक्रवार को लोगों ने नमाज पढ़ी. इस पर कई लोगों ने आपत्ति जताई है.

वहीं इस आयोजन के लिए सिटी मजिस्ट्रेट की तरफ से कोई परमिशन भी नहीं ली गई है. सेक्टर 58 के एसएचओ पंकज के अनुसार ये निर्देश सभी के लिए हैं. इस संबंध में सिटी मजिस्ट्रेट की तरफ से भी कोई अनुमति नहीं दी गई है. अगर कोई कर्मचारी पार्क में नमाज पढ़ता है और कंपनी ने उसे आदेश की जानकारी नहीं दी है तो कंपनी को जिम्मेदार ठहराया जाएगा.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...