कानपुर में फिर सक्रिय हुआ ‘एन्टी रोमियो स्क्वाड’,शोहदों पर चला पुलिस का डंडा
कानपुर–शीर्ष अधिकारियों के आदेश के बाद कानपुर दक्षिण में शोहदों पर लगाम कसने के लिए पुलिस ऐक्टिव हो गई है। शुक्रवार की दोपहर को दक्षिण के चार थानों बाबूपुरवा, किदवई नगर, जूही और नौबस्ता थानों के संयुक्त एन्टी रोमियो स्क्वाड ने छापेमारी की।
फोर्स ने मिक्की हाउस एंटरटेनमेंट पार्क सहित कई पार्कों, सिनेमा हॉलों, रेस्टॉरेंटों और स्कूल-कालेजों के आस-पास शोहदों की तलाश में छापे मारे। बड़ी तादाद में शोहदों और जोड़ों को पकड़ा गया। फिर इंस्पेक्टरों, समाज सेवियों की अगुवाई वाली पुलिस टीम ने युवक-युवतियों को समझा कर, वार्निंग देकर और डांट-डपट कर छोड़ा। पुलिस सूत्रों के अनुसार मिक्की हाउस में छापे के दौरान कई जोड़े पार्क के कोने-कतरों में घुसे, आपत्तिजनक हालात में दिखे। वहीं कई छात्राएं और युवतियां स्कूल-कालेज और कोचिंग गोल करके अपने दोस्तों के संग घूमते मिलीं।
सादे कपड़ों में टीम के संग पहुंचीं महिला कोस्टेबिलों द्वारा पकड़े जाने पर कई छात्राएं रोने लगीं। इस पर केवल उनके अभिभावकों को फोन कर सूचित किया और जाने दिया गया।
(रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा, कानपुर)