सुल्तानपुर अपहरण मामलाः ट्रॉमा पहुंचे सीएम योगी, घायल बच्चे से की मुलाकात

0 23

लखनऊ — यूपी के सुल्तानपुर जिले में गुरुवार दिनदाहड़े बेखौफ बदमाशों ने स्कूल से घर आ रहे दो सगे भाईयों का अपहरण कर परिवार से 50 लाख की फिरौती की मांग कर सनसनी फैला दी थी।

वहीं सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की तो पकड़े जाने के डर से बदमाशों ने एक बच्चे की हत्या कर दी,जबकि दूसरे को मार-मार कर अधमरा कर दिया जिसका लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है .वहीं शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्रामा सेंटर पहुंचकर घायल दिव्यांश का हालचाल जाना और डॉक्टरों को अच्छे से अच्छा उपचार मुहैया कराने का निर्देश भी दिया.

Related News
1 of 1,456

बता दें कि गुरुवार को सुल्तानपुर जिले के थाना गोसाईगंज क्षेत्र में राकेश नाम के टेंट व्यवसायी  के दो पुत्रों को दिव्यांश एवं श्रेयांश उसी के नौकर रघुवर द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर अगवा कर लिया गया l राकेश द्वारा इस प्रकरण की सूचना थाना गोसाईगंज को दी गई तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 6 टीमें इस केस के  खुलासे एवं बच्चों की सकुशल बरामदगी के लिए लगाई गईl

50 लाख की फिरौती के लिए नौकर ने की मासूम की हत्या, दूसरे को किया अधमरा

देर रात तक काफी पता  करने के बाद यह सूचना मिली कि अपहरणकर्ताओं द्वारा बच्चों को शहर में एक मकान में छुपा कर रखा हुआ है।सूचना पर पुलिस टीम द्वारा सावधानीपूर्वक उस स्थान पर दबिश दी गई जिसमें यह पाया गया कि एक बच्चे को अपरानकर्ताओं ने गंभीर रूप से घायल करके मार दिया है तथा दूसरा बच्चा गंभीर रूप से घायल है। पुलिस टीम ने तत्काल वहां से घायल बच्चे को जिला अस्पताल भर्ती कराया जहां उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए भेज दिया गया साथ ही मौके से फरार एक बदमाश के लिए खोजबीन की गईl 

सुबह के समय पुलिस और  अपहरणकर्ता के बीच हुई मुठभेड़ में एक अपहरणकर्ता  गोली लगने से घायल हो गया जिस को गंभीर हालत में लखनऊ ट्रामा सेंटर भेजा गया। इस कांड में  हरि ओम, रघुवर, शिव पूजन, सूरज शामिल थे। वहीं घायल अपहरणकर्ता का नाम शिव पूजन है तथा रघुवर उनके घर में स्थाई नौकर है। फिलहाल पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है तथा मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...