मोबाइल शाप में सेंध लगाकर घुसे चोर, लाखों के फोन चोरी
बहराइच–रुपईडीहा कस्बे में स्थित एक मोबाइल शाप में बीती रात दीवार काटकर घुसे चोरों ने दुकान में रक्खे लाखों रुपये के कीमती मोबाइल पर हाथ साफ कर दिया । आज सुबह दुकान खोलने पर चोरी की जानकारी हुई ।
पीड़ित दुकानदार की तहरीर पर रुपईडीहा पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है । रुपईडीहा कस्बा निवासी सर्वजीत कुमार वर्मा की थाने के पास राधे राधे नाम से मोबाइल की दुकान है। वो कल शाम को दुकान बंद कर घर चला गया था । आज सुबह जब उसने दुकान खोली तो देखा कि दुकान के पीछे से दीवार कटी हुई है और दुकान में रखा लाखों रुपये का कीमती मोबाइल गायब है। पीड़ित ने इसकी सूचना तुरंत रुपईडीहा थाने पर दी ।
थाना प्रभारी रुपईडीहा मधुप मिश्रा ने बताया की पीड़ित की तहरीर पर चोरी का मामला दर्ज कर लिया गया है । जल्द ही इसमें शामिल लोगों को गिरफ्तार किया जायेगा ।
(रिपोर्ट- अनुराग पाठक, बहराइच )