जिला जेल में फैला डेंगू का कहर , एक और कैदी हुआ डेंगू का शिकार , हालत गंभीर
एटा —एटा की जिला जेल में इस समय डेंगू ने अपने पाँव पसार रखे हैं ; जिससे जेल में अपनी सजा काट रहे कैदी डेंगू नामक बीमारी की भी सजा काटने को मजबूर हैं।
जिला जेल में डेंगू के मरीजों का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। अब तक एक दर्जन से भी ज्यादा कैदी डेंगू बीमारी के शिकार हो चुके है। कल भी एक कैदी डेंगू से ग्रस्त पाया गया। अवैध शराब बेचने के जुर्म में जेल में सजा काट रहे कैदी जाकिर अली को पिछले कुछ दिनों से भुखार की समस्या थी। जब उसका बुखार नहीं सही हुआ तो उसकी जांच करवाई गयी ; जिसमे कैदी का डेंगू पॉजिटिव निकला। इसके बाद कैदी का डेंगू का इलाज शुरू करवा दिया गया है लेकिन मरीज की हालत अभी गंभीर है। वहीँ दूसरी तरफ डेंगू के शिकार कैदी के परिजनों ने जेल अस्पताल में अच्छा इलाज ना मिलने पर कोर्ट में अर्जी देकर बाहर इलाज कराने की गुजारिश की है।
लगातार डेंगू के शिकार कैदियों की बढ़ती संख्या से जेल व जिला प्रशासन में हड़कम्प मचा हुआ है। जिला जेल प्रशासन की हीलाहवाली का एक ताज़ा उदहारण इसी बात से देखने को मिल जाता है कि अब जेल में दवाई का छिड़काव कराया जा रहा है।
रिपोर्ट – आर.बी.द्विवेदी, एटा