हनुमान जी को मुस्लिम बताना बुक्कल नवाब की ओछी मानसिकताःसांसद हरिओम

0 26

अम्बेडकरनगर — भाजपा एमएलसी बुक्कल नवाब द्वारा हनुमान जी को मुसलमान बताने पर बीजेपी सांसद हरिओम पाण्डेय ने पलटवार करते हुए कहा …

” हमारे देवी-देवताओं को हिन्दू-मुस्लिम धर्म से जोड़ देना निंदनीय है, और अपमानजनक टिप्पणी है. यह बंद होनी चाहिए, कोई उनको दलित बात देता है तो कोई मुसलमान बता देता है, हनुमान जी श्री राम जी के सेवक थे, हनुमान जी को राजनीति से जोड़ देना बुक्कल नवाब का ओछी मानसिकता का परिचायक है, जितना भी इसकी निंदा की जाय वो कम है.” 

Related News
1 of 613

उन्होंने कहा जिस तरह देवी देवताओं पर बयानबाजी चल रही है वो हमारे देश – प्रदेश और सामाजिकता के लिए घातक साबित हो सकती है, बुक्कल नवाब को साहित्य पढ़ने चाहिए.

गौरतबल है कि बीजेपी के विधानपरिषद सदस्य बुक्कल नवाब ने गुरुवार को भगवान हनुमान पर विवादास्पद बयान दिया है. बुक्कल नवाब ने हनुमान को मुसलमान बताया है. उनका कहना है कि मुसलमानों के नाम ही रहमान, सुल्तान, इमरान, जीशान, रेहान जैसे होते है और उसी तरह हनुमान नाम भी मुसलमान का है. हिंदुओं में आपको ऐसे नाम नहीं मिलेंगे, सिर्फ हनुमान नाम मिलेगा, इसलिए भगवान हनुमान मुसलमान थे.

बुक्कल नवाब ने कहा, ‘करीब 100 नाम ऐसे हैं, जो हनुमान पर ही आधारित हैं. हिंदू भाई हनुमान नाम रख लेंगें, लेकिन सुल्तान नहीं मिलेगा, अरमान, रहमान, रमजान नहीं रख सकते.’ बता दें कि इसके पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी हनुमान पर आपत्तिजनक बयान देकर विवादों में आ चुके हैं. योगी ने राजस्थान के अलवर में एक रैली में बोलते हुए भगवान हनुमान को दलित बताया था.

(रिपोर्ट-कार्तिकेय द्विवेदी)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...