लखनऊः UPPCL करेगा जनेश्वर पार्क की जांच,400 करोड़ रुपये हुए थे खर्च
लखनऊ — समाजवादी पार्टी द्वारा राजधानी लखनऊ के गोमती नगर विस्तार में बने जनेश्वर मिश्र पार्क के निर्माण में हुई गड़बड़ी की जांच अब उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन करेगा।
जांच के लिए पावर कारपोरेशन ने 4 विशेषज्ञ अधिकारियों की एक कमेटी बना दी है। पावर कारपोरेशन के निदेशक सत्य प्रकाश पांडेय ने विशेष सचिव को पत्र लिखकर जांच के लिए जरूरी दस्तावेज उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया है।
दरअसल वर्ष 2017 में भाजपा की सरकार बनने के बाद इसमें बड़े घोटाले की आशंका जताते हुए विभागीय राज्य मंत्री सुरेश पासी ने इसकी जांच का आदेश दिया था। उन्होंने खुद इसकी जांच की थी । अब पावर कारपोरेशन चौथा विभाग है जो इसकी जांच करने जा रहा है। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के निदेशक ने इसकी जांच के लिए मुख्य अभियंता ट्रांस गोमती प्रदीप कक्कड़, संयुक्त सचिव मुख्यालय एएच आजमी तथा उप सचिव आरके श्रीवास्तव की सदस्यता में कमेटी बनाई है।
उपसचिव एके सिन्हा को जांच कमेटी का संयोजक बनाया गया है। यह सभी अधिकारी उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के हैं। इसकी जांच के लिए शासन के ग्राम विकास विभाग ने उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन को पत्र लिखा था। जिसके बाद उसने विशेषज्ञ इंजीनियरों की कमेटी बनाई है।
गौरतबल है कि गोमती नगर विस्तार में 376 एकड़ में बने जनेश्वर मिश्र पार्क के निर्माण पर करीब 400 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। इसका निर्माण सपा सरकार में हुआ था। एलडीए के तत्कालीन इंजीनियरों ने इसके निर्माण में काफी मनमानी की थी। वहीं शासन के अफसरों का कहना है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में दोषी इंजीनियरों व अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।