कानपुर: DM ने अचानक की छापेमारी, बीएसए साहब के छूटे पसीने

0 10

कानपुर–कानपुर के जिला अधिकारी विजय विश्वास पंत फुल एक्शन में नजर आये। जिला अधिकारी ने दोपहर अचानक बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यलय में अचानक छापेमारी की। 

Related News
1 of 1,456

अचानक जिला अधिकारी को देख कर बीएसए और विभागीय अधिकारियों के हाथ पैर फूल गये।वही जिला अधिकारी सबसे पहले कम्प्यूटर कार्यालय में गये और ऑनलाइन आने वाली शिकायतों और स्कूल की लिस्टो को कम्प्यूटर में खंगालना शुरू किया। मगर कम्प्यूटर में पासवर्ड लगे होने के चलते उन्हें काफी देर तक बैठ कर खुलने का इंतजार करना पड़ा।वही विभाग के किसी भी कर्मचारी को कम्प्यूटर का पासवर्ड ही नही मालूम था जिसके बाद डीएम फाइलों को देखने पहुचे जहाँ उनको अनगिनत खामियां मिली।उन्होंने सबसे पहले मिडडे मिल रजिस्टर,पेंसन रजिस्टर,स्कूलों की मान्यता के लिये आवेदनों की फाइल देखी और वहाँ के कर्मचारियों को जमकर फटकार लगायी और कागजो को दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए। 

वही बीएसए कार्यालय में 4 वर्षों से जमे लिपिक को तत्काल हटाने के दिये आदेश दिए।स्कूलों की मान्यता वाली फाइलों के रख रखाव के सुधार के लिये निर्देश दिए।वही डीएम के कड़े सवालों से बीएसए प्रवीण मणि त्रिपाठी के भी माथे पर पसीना छूट गया।

(रिपोर्ट- दुर्गेश मिश्रा, कानपुर ) 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...