शुक्रवार से 5 दिन तक बंद रहेंगे बैंक,आज ही निपटा ले जरूरी कार्य

0 15

न्यूज डेस्क — अगर आपका बैंक से संबंधित कोई भी काम है तो उसे आज ही निपटा लें. नहीं तो  देशभर के सरकारी बैंक 5 दिन बंद रहेंगे. जिसमें दो दिन बैंक कर्मचारियों की हड़ताल है.

Related News
1 of 296

दरअसल इस सप्ताह बैंकों में 20 दिसंबर तक कामकाज सुचारू रूप से चलेगा. शुक्रवार 21 दिसंबर को बैंक कर्मचारियों की हड़ताल रहेगी. इस कारण सभी सरकारी बैंकों में कामकाज ठप रहेगा. इसके अगले दिन यानी 22 दिसंबर को महीने का चौथा शनिवार होने का कारण देशभर के सभी सरकारी और प्राइवेट बैंकों में अवकाश रहेगा. 23 दिसंबर को रविवार को कारण सभी बैंकों में अवकाश रहेगा.

24 दिसंबर को सभी बैंकों में कामकाच सुचारू रूप से होगा. 25 दिसंबर को क्रिसमस के कारण सभी बैंकों में अवकाश रहेगा, जबकि 26 दिसंबर को बैंक कर्मचारियों की यूनाइटेड फोरम की हड़ताल के कारण सभी सरकारी बैंक बंद रहेंगे. 21 से 26 दिसंबर तक 6 दिन में से बैंक केवल एक दिन खुलेंगे. हालांकि, हड़ताल वाले दिनों में प्राइवेट बैंकों में कामकाज होगा. इन पांच दिनों में एक दिन क्रिसमस की छुट्टी है. अन्य दो दिन चौथा शनिवार है और रविवार रहने के कारण प्राइवेट बैंक का भी अवकाश रहेगा.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...