फसल की सुरक्षा के लिये लगे तारों में उतरा करंट, चिपक कर मासूम की मौत
बहराइच– कैसरगंज इलाके के ग्राम पंचायत बदरौली गांव में ग्रामीण ने छुट्टा जानवरों से खेत लगी फसल को बचाने के लिये कटीले तारों से अपने खेत को बचाने के लिये पास में स्थित बिजली के पोल का सहारा लेकर खेतों में बाड़ लगाई थी ।
तारों में पोल की वजह से करंट उतर रहा था । आज खेत मालिक का आठ साल का लड़का अपने खेत की तरफ घूमने गया था जहां पर बाड़ को छू लेने की वजह से उसमे उतर रहे करंट के कारण वो चिपक गया । जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।
कैसरगंज थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत बदरौली निवासी कनछेद का आठ वर्षीय पुत्र मुजीब मंगलवार को घर से अपने खेत की तरफ निकला था। खेत में बिजली के खंभे से सटकर लगाए गए कटीले तारों की बाड़ को छूते ही उसमें उतर रहेे करंट की चपेट में आने से मुजीब की मौके पर ही झुलसकर मौत हो गई। काफी देर बाद परिवारीजनो ने खोजबीन शुरू की, तब बालक के करंट से मौत का पता चला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची कैसरगंज पुलिस ने परिजनों व ग्रामीणों की सहमति से पंचनामा भरवाकर शव को परिजनों को सौंप दिया है ।
(रिपोर्ट- अनुराग पाठक, बहराइच )