बॉक्स ऑफिस पर ‘गोलमाल’ का धमाल 200 करोड़ पार  

0 18

मनोरंजन डेस्क — बॉक्स ऑफिस पर ‘गोलमाल अगेन’ का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है. 19 अक्टूबर को रिलीज हुई रोहित शेट्ठी की फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ अब सिर्फ 100 हीं बल्कि 200 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है. यही नहीं 2017 में भारत में 200 करोड़ से अधिक की कमाई करने वाली पहली फिल्म बन गई है. वहीं रिलीज के करीब 3 हफ्तों बाद अभी भी इस फिल्म का क्रेज बरकरार है.

Related News
1 of 283

बता दें कि ‘गोलमाल अगेन’ रोहित शेट्टी की सफल ‘गोलमाल’ फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म है. इस फिल्म में रोहित शेट्टी के गुडलक चार्म अजय देवगन के साथ परिणीति चोपड़ा, तब्बू, अरशद वारसी, श्रेयस तलपड़े और तुषार कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं.रोहित शेट्टी इस सफलता के लिए अपने फैन्स को शुक्रिया कह रहे हैं. उन्होंने कहा है, “जिस तरह से फिल्म को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रिया मिली है, उससे मैं बहुत उत्साहित हूं. 

दुनियाभर के दर्शक फिल्म की सराहना कर रहे हैं.” फिल्म की इस कमाई की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर शेयर की. तरण ने लिखा कि अपनी रिलीज के चौथे हफ्ते में भी गोलमाल अगेन उसी मजबूती से कमाई कर रही है.उनके ट्वीट के मुताबिक ‘गोलमाल अगेन’ 12 नवंबर तक भारत से बाहर 46.71 करोड़ कमा चुकी है. दुनियाभर में इसकी कुल कमाई 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...