दुकानदार ने नही दी सिगरेट तो दबंगो ने परिवार पर बोला हमला , की फायरिंग
बहराइच — जिले के क़ानूगोपुरा उत्तरी इलाके में एक दुकानदार की और से दबंग को सिगरेट न देने से नाराज दबंग ने अपने साथियों के साथ दुकानदार के मकान पर हमला बोलते हुये परिजनों की जमकर पिटाई करने के साथ ही…
ताबड़तोड़ फायरिंग की गोलियों की आवाज से इलाके में दहशत फैल गयी ।घटना की जानकारी मिलते ही सीओ सिटी समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया । पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने नगर कोतवाली में मुक़दमा दर्जकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है ।
बता दें कि नगर कोतवाली के क़ानूनगोपुरा इलाके में बरकत अपने परिवार के साथ रहते हैं । उन्होंने अपने मकान में ही दुकान खोल रखी है । दो दिन पहले इलाके का ही रहने वाले शाहरुख के परिवार का एक लड़का दुकान पर सिगरेट लेने आया लेकिन उन्होंने उसे सिगरेट नही दी । जिसके बाद उस समय दोनों के बीच कहासुनी सुनी होने के बाद वो वहां से चला गया ।
लेकिन करीब 25 से 30 लोगों के साथ उसने बरकत के घर पर हमला बोलते हुये परिजनों को जमकर पीटते हुये ताबड़तोड़ 25 राउंड फायरिंग कर इलाके में दहशत मचा दी ।इस दौरान लोग अपने घरों में दुबक गये । वहीं फायरिंग की सूचना मिलते ही सीओ सिटी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक हमलावर वहां से निकल चुके थे ।
बरकत के भतीजे सलीम ने बताया कि इलाके के रहने वाले शाहरुख , रेहान , कुन्नू समेत 25 से तीस लोगों ने घर पर हमला कर औरतों बच्चों की पिटायी करते हुये ताबड़तोड़ फायरिंग की है । क्षेत्राधिकारी नगर अरूण चंद्र ने बताया की परिजनों की तहरीर पर हमलावरों के खिलाफ धारा 147,148,149,307,352,336,427,504,506 सहित 7 क्रिमनल ला के तहत मुकदमा दर्जकर आरोपियों की तलाश की जा रही है । इनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी ।
(रिपोर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच)