हमारी सरकार में दंगे नही होते, दंगाइयों को चुकानी पड़ेगी भारी कीमत – योगी
बहराइच– प्रदेश में हो रहे निकाय चुनाव में सत्ता पर काबिज भाजपा ने अपने उम्मीदवारों को जीत दिलाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। खुद सीएम योगी आदित्यनाथ आज से चुनावी प्रचार उतर चुके है । आज उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र पांडेय नगर के एक इंटर कालेज में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व की बसपा व सपा सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि इन सरकारों में सिर्फ गुंडों का राज चलता था, या दंगाइयों का लेकिन हमारी आठ माह की सरकार में कोई दंगे नही हुये क्योंकि दंगाइयों को पता है कि अगर दंगे करने की कोशिश की गई तो उन्हें इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।
वही उन्होंने सरकार की किसानों व गरीबो के लिए चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी देते हुए लोगो भाजपा प्रत्याशियों को जिताने की अपील की जिससे कि नगर का बेहतर विकास हो सके ।प्रदेश के सी एम योगी आदित्यनाथ ने आज नगर के महाराज सिंह इंटर कालेज में जिले की तीन नगरीय पँचायत अध्यक्ष समेत वार्डो से पार्षद भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया इस दौरान उन्होंने लोगो से सभी भाजपा उम्मीदवारों को जिताने की अपील करते हुये पूर्व की सपा व बसपा सरकारो पर जमकर निशाना साधा ।
उन्होंने कहा कि पहले सिर्फ चार जिलों को छोडकर प्रदेश के अन्य जनपदों में बिजली आती ही नही थी हमने सभी के लिए बिजली का प्रबंध किया यहां तक कि बेसिक शिक्षा के बच्चों के कपड़े से लेकर किताबो तक मे सपा के लोग कमीशन खाते थे।जबकि हमने सभी को बेहतर ड्रेस देने के साथ ही जूते भी दिये है इतना ही नही उन्होंने कहा कि सपा सरकार में सिर्फ दंगे होते थे जबकि हमारी सरकार में दंगाई इसकी हिम्मत नही नही जुटा पा रहे है।
हम किसानों की ऋण माफी के साथ ही गन्ना किसानों के भुगतान में कोई समस्या न हो इसकी भी व्यवस्था कर रहे है । और जिसने बकाया मूल्य नही दिया उसकी जगह जेल होगी।उन्होंने सदर नगर पालिका से भाजपा प्रत्याशी ममता गुप्ता समेत पार्टी के सभी उम्मीदवारों को जिताने की अपील की इस मौके पर बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपम जायसवाल व महसी विधायक समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे ।
रिपोर्ट- अनुराग पाठक,बहराइच