कुंभ की तैयारियों का जायजा लेने प्रयागराज पहुंचे 70 देशों के राजनायिक
प्रयागराज — शनिवार को कुंभ 2019 की तैयारियों का जायजा लेने 70 देशों के राजनयिक विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह के नेतृत्व में प्रयागराज पहुंचे. जहां सभी का पारंपरिक रुप से भव्य स्वागत किया गया. इसके बाद सभी राजनयिक संगम की ओर रवाना हुए.
बता दें कि प्रयागराज पहुंचे सभी राजनियकों के स्वागत में पूरे रास्तों में नागरिकों और स्कूली बच्चों ने भिन्न-भिन्न देशों का झंडा लेकर खड़े रहे और जगह-जगह पर तिरंगे लहराते रहे. संगम पहुंचने पर मौजूद अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. सभी राजनायिकों को वीआईपी घाट पर बने भव्य पंडाल में कुंभ की तैयारियों को लेकर पेंटिग और वैदिक परंपरा की झलक से रुबरु करवाया. इसके अलावा कुंभ के भव्य आयोजन के लिए बनाई गई एक वीडियो डॉक्युमेंट्री भी इनको दिखाई गई.
उल्लेखनीय है कि प्रयागराज में 6.10 घंटे रुककर कुम्भ की तैयारी देखने आए 70 देशों के राजनयिकों में 11 मुस्लिम बहुल देशों के मेहमान भी शामिल हैं. ये राजनयिक यह जानने की कोशिश करेंगे कि कैसे लाखों-करोड़ों लोग एक जगह स्वत:स्फूर्त इकट्ठा होते हैं. कैसे प्रशासन देश-विदेश के सैलानियों की भीड़ को संभालता है. साधु-संतों, गृहस्थों और मेहमानों को क्या-क्या सुविधाएं मुहैया कराई जाती हैं.