डॉक्टर की दबंगई, बाहर की दवा लिखने का विरोध करने पर मरीज का पर्चा फाड़ा

0 16

एटा–उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ प्रदेश की स्वास्थ्य विभाग को लेकर कितने ही चिंतित क्यों ना हो पर ये लापरवाह डॉक्टर उनके मिशन को चूना लगाने से बाज नही आ रहे है। 

ताजा मामला जनपद एटा के जिला अस्पताल में देखने को मिला जहा आँखों के डॉक्टर शमशाद अनवर खुलेआम बाहर से दवाई मंगाकर मोटा कमीशन कमा रहे है ।

Related News
1 of 1,456

बताया जाता है कि वीरेन्द्र कुमार अपने ससुर सूरजपाल को आँख में इंफेक्शन होने के चलते जिला अस्पताल में दिखाने आया था तभी आँखों वाले डॉक्टर शमशाद अनवर ने बिना देखे ही डॉक्टर ने बाहर की दबाई लिख दी और वो उनसे दवाई मंगाने लगे तब मरीज के साथ तीमारदार ने उनसे बाहर की दवाई लाने की मना किया और कहा कि डॉक्टर साहब पहले आप देखकर जाँच करवाये तब दवाई लेकर आयेगे  बिना जाँच देखे ही मेडिसिन क्यों मंगा रहे हो बस इतना कहना ही उसका गुनाह हो गया फिर किया था , डॉक्टर ने अभद्रता करते हुए दवाई का पर्चा फाड़ दिया।

उस बेचारे बूजुर्ग सूरजपाल को किया पता था कि वो जिन डॉक्टर के यहां अपनी आंखों की रोशनी वापस लेने आया था उन्ही भगवान कहे जाने वाले आँखों के डॉक्टर ने उनके साथ क्या सलूख किया उसको लेकर वो आहत है। और तकलीफ तो तब और हुई जब उन्होंने जिला अस्पताल के प्रभारी यानी कि सीएमएस से शिकायत करने उनके ऑफिस में गए तो सीएमएस साहब ही अपने ऑफिस से गायब हो गए। तब पीड़ित मरीज और तीमारदार ने सीएमओ से अभद्रता करने वाले आंखों के डॉक्टर शमशाद अनवर के खिलाफ़ कार्यवाही की माँग की है। 

(रिपोर्ट-आर.बी.द्विवेदी,एटा) 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...