बीएसए की कार्यवाई से शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप
एटा–एटा में एसडीएम की जॉंच में भारी अनियमिताओं के दोषी पाये गये 31 प्रधानाध्यापकों को बीएसए ने बड़ी कार्यवाई करते हुए निलंबित कर दिया है। बीएसए की इस कार्यवाई से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है।
जॉंच ज्वाइंट मजिस्ट्रेट महेन्द्र सिंह तंवर के निर्देश पर लेखपालों और राजस्व अमीनों द्धारा की गयी थी। गौरतलब है कि 26 नवंबर को सकीट ब्लाक के 130 प्राथमिक-उच्च प्राथमिक स्कूलों में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व एस डीएम सदर महेन्द्र सिंह तंवर ने लेखपालों और राजस्व अमीनों से मिड-डे-मील व्यवस्थाओं की जॉंच करवाई थी ।
जिसमें 31 विधालयों में प्रधानाध्यापकों ने गलत छात्र संख्या दर्शाने और मिड-डे-मील में भारी अनियमिताओं की शिकायतें मिली थी। जॉंच के बाद बीएसए संजय कुमार शुक्ल ने आरोपी 31 प्रधानाध्यापकों-प्रभारी प्रधानाध्यापकों के विरुद्ध कार्यवाई करते हुए निलंबित कर दिया है।
(रिपोर्ट-आर.बी.द्विवेदी,एटा)