पर्थ टेस्टःऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन 6 विकेट खोकर बनाए 277 रन
स्पोर्ट्स डेस्क — भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार से शुरु हुए दूसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 6 विकेट पर 277 रन बनाए.
खेल खत्म होने तक उसके कप्तान टिम पेन 16 और कमिंस 11 रन बनाकर नाबाद लौटे.वहीं आज दिन पूरी तरह ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा उसके तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए. एरॉन फिंच ने 50, मार्कस हैरिस ने 70 और ट्रेविस हेड ने 58 रनों की पारी खेली. वहीं, शॉन मार्श 45 रन बनाकर आउट हुए. भारत के लिए सबसे कामयाब गेंदबाज हनुमा विहारी और ईशांत शर्मा रहे, जिन्होंने 2-2 विकेट अपने नाम किए. बुमराह और शमी को 1-1 कामयाबी मिली.
इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी कर करने उतरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने पर्थ में अपना पराक्रम दिखाया. एरॉन फिंच और मार्कस हैरिस ने टीम को गजब शुरुआत दिलाई. फिंच ने शानदार अर्धशतक लगाया और मार्कस हैरिस ने भी अपने घरेलू मैदान पर हाफ सेंचुरी जड़ी. दोनों के बीच 112 रनों की साझेदारी हुई. खतरनाक साबित हो रही इस जोड़ी को जसप्रीत बुमराह ने तोड़ा. उन्होंने फिंच को LBW आउट किया.
इसके बाद उस्मान ख्वाजा उमेश यादव का शिकार हुए. ख्वाजा 5 रन बनाकर पैवेलियन लौटे. मार्कस हैरिस ने शानदार 70 रन बनाए लेकिन उन्हें हनुमा विहारी ने अपना शिकार बनाया. फिर ईशांत शर्मा की बेहतरीन गेंद और विराट कोहली के जबर्दस्त कैच ने हैंड्सकॉम्ब को भी 7 रन पर पैवेलियन का रास्ता दिखा दिया.इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 277 रन बना लिए है.वहीं दिन का खेल खत्म होने तक पेन और कमिंस विकेट पर डटे रहे.