हत्यारोपियों को संरक्षण दे रही यूपी पुलिस !!
फतेहपुर–ललौली थाना क्षेत्र के ओती गांव में बीती पांच नवम्बर को खेतों से एक युवक का हत्यायुक्त क्षत विक्षत शव मिला था। उसकी शिनाख्त गांव के ही कुलदीप सिंह के रूप में हुई थी।
उनके पिता जय सिंह के द्वारा गांव के ही पांच लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया गया था। जिनसे रास्ते का विवाद चल रहा था मगर स्थानीय पुलिस ने एक माह हो जाने के बाद भी हत्यारोपियों में से एक को भी अभी तक जेल भेजने की जहमत नहीं उठाई।वहीं पुलिस के इस शिथिल रवैय्ये से हत्यारोपियों के हौसले बुलंद हैं। मृतक के भाई संदीप ने बताया कि स्थानीय पुलिस हत्यारोपियों का साथ दे रही है। रात भर हत्यारोपियों को थाने में बैठाने के बाद उन्हें सुबह छोड़ दिया गया।जिससे उनके हौसले बुलंद हैं और वह आये दिन उसे भी जान से मारने की धमकी देते रहते हैं।
पीड़ित संदीप के अनुसार वह दस दिसम्बर को ओती मेन रोड से अपने एक रिश्तेदार को बाइक से लेने जा रहा था तभी गांव के ही रामेश्वर सिंह और छोटू सिंह व एक अज्ञात ने तमंचे से उसके ऊपर फ़ायर की जिससे वह बाइक समेत गिर गया और उसके हाथ को छूती हुई गोली बाइक में जा लगी। गोली की आवाज से आस पास के ग्रामीण दौड़कर आये जिससे प्रार्थी की जान बच सकी। मौके से ही प्रार्थी ने 100 नम्बर डायल किया और थाने की पुलिस भी आ गयी मगर दो दिन बीत जाने के बावजूद पीड़ित संदीप का मुकदमा पंजीकृत नहीं हुआ है और उसे सुबह आओ शाम आओ कहते हुए थाने से लौटा दिया जाता है।
संदीप ने बताया कि हत्यारोपियों की गिरफ्तारी न होने से वह बेहद डरा हुआ है। पुलिस हत्यारोपियों को संरक्षण दे रही है। इसलिए मेरे साथ कभी भी कोई अप्रिय घटना हो सकती है। अगर मेरे साथ किसी भी तरह की घटना होती है तो हत्यारोपियों के साथ साथ इसकी जिम्मेदार स्थानीय पुलिस भी होगी।