शिक्षा निदेशक के खिलाफ शिक्षकों में उबाल, किया धरना प्रदर्शन

0 38

फर्रुखाबाद–उत्तर प्रदेश के शिक्षा निदेशालय से आदेश जारी किए गए कि एक स्थान पर प्राथमिक और माध्यमिक स्कूल है उन दोनों स्कुलो का प्रधानाचार्य एक ही नियुक्त किया जायेगा।

Related News
1 of 1,456

उसको लेकर प्रदेश के शिक्षक विरोध करने लगे है।इसके चलते उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के वैनर तले सैकड़ो शिक्षकों ने शिक्षक भवन में पहले स्कूल छोड़कर पहले धरना दिया उसके बाद पैदल चलकर जिलाधिकारी कार्यालय पर 11 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है।जिलाध्यक्ष विजय वहादुर यादव ने बताया कि जो निदेशालय से आदेश जारी किए गए है वह उत्तर प्रदेश शिक्षा परिषद की नियमावली के विपरीत है।शिक्षकों का प्रमोशन दो बार होता है क्योंकि प्राथमिक विधालय से उच्च प्राथमिक विधालय में जाते है जिससे उनका वेतनमान भी अलग अलग होता है।लेकिन इन आदेशों से यह नही हो सकता है।

सभी जिलों के शिक्षा अधिकारियों को जो आदेश मिला है उसमें पूरे प्रदेश के कुल 158868 विधालयो में से 32033 पद सृजित है जिस कारण 126835 विधालय प्रधानाध्यापक विहीन कर दिए गए है।अंतर जनपदीय ट्रांसफर किये जायें।जिनकी अवधि 5 वर्ष है उसकी जगह 1 वर्ष की जाए।इस प्रकार से उन्होंने शिक्षकों की तरफ से 11 सूत्रीय मांगों की मांग की है।

(रिपोर्ट- दिलीप कटियार, फरुखाबाद ) 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...