बसपा के बाद सपा ने भी किया कांग्रेस को समर्थन देने का ऐलान

0 106

लखनऊ — बहुजन समाज पार्टी के साथ ही समाजवादी पार्टी ने भी मध्यप्रदेश में सरकार बनाने के लिए कांग्रेस को समर्थन देने का ऐलान किया है। वहीं बसपा-सपा का समर्थन मिलने के बाद प्रदेश में सत्ता की कुर्सी को लेकर साफ हो गया है कि यहां से कांग्रेस ही सरकार बनाने जा रही है।

Related News
1 of 628

इसी के चलते कांग्रेसी राज्यपाल से मिलने के लिए राजभवन पहुंचे है वे राज्यपाल के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।दरअसल मध्यप्रदेश में सपा का एक विधायक और बसपा के दो विधायक जीतकर आए हैं। कांग्रेस को बहुमत का आंकड़ा छूने और सरकार बनाने के लिए दो विधायकों के समर्थन की जरूरत है। जो बसपा-सपा के समर्थन के बाद आसानी से मिल गया है। इसी के साथ 15 साल बाद एमपी की सत्ता से दूर रही कांग्रेस एमपी की सरकार बनाने जा रही है।

उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश के आए चुनाव परिणामों में कांग्रेस ने 114 सीटों पर बाजी मारी है। वहीं भाजपा का विजयी रथ 109 सीटों पर ही थम गया। यहां से बसपा के दो और सपा को एक सीट मिली है। जबकि चार सीटों पर अन्य ने कब्जा जमाया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments