बसपा के बाद सपा ने भी किया कांग्रेस को समर्थन देने का ऐलान
लखनऊ — बहुजन समाज पार्टी के साथ ही समाजवादी पार्टी ने भी मध्यप्रदेश में सरकार बनाने के लिए कांग्रेस को समर्थन देने का ऐलान किया है। वहीं बसपा-सपा का समर्थन मिलने के बाद प्रदेश में सत्ता की कुर्सी को लेकर साफ हो गया है कि यहां से कांग्रेस ही सरकार बनाने जा रही है।
इसी के चलते कांग्रेसी राज्यपाल से मिलने के लिए राजभवन पहुंचे है वे राज्यपाल के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।दरअसल मध्यप्रदेश में सपा का एक विधायक और बसपा के दो विधायक जीतकर आए हैं। कांग्रेस को बहुमत का आंकड़ा छूने और सरकार बनाने के लिए दो विधायकों के समर्थन की जरूरत है। जो बसपा-सपा के समर्थन के बाद आसानी से मिल गया है। इसी के साथ 15 साल बाद एमपी की सत्ता से दूर रही कांग्रेस एमपी की सरकार बनाने जा रही है।
उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश के आए चुनाव परिणामों में कांग्रेस ने 114 सीटों पर बाजी मारी है। वहीं भाजपा का विजयी रथ 109 सीटों पर ही थम गया। यहां से बसपा के दो और सपा को एक सीट मिली है। जबकि चार सीटों पर अन्य ने कब्जा जमाया है।