भिखारियों का पता बताए,इनाम में 500 रुपये ले जाए..

0 18

हैदराबाद —  हैदराबाद को भिक्षावृत्ति से मुक्त शहर घोषित करने के लिए तेलंगाना सरकार ने एक नायाब तरीका निकाला है। सरकार के इन प्रयासों के तहत तेलंगाना कारागार विभाग ने भिखारियों की पहचान करने वालों को 25 दिसंबर से 500 रुपए का इनाम देने की  घोषणा की है।

 

Related News
1 of 1,062

उल्लेखनीय है कि हैदराबाद पुलिस ने 7 जनवरी, 2018 तक शहर की सड़कों पर भीख मांगने पर रोक लगा चुकी है। पुलिस का कहना है कि इससे वाहनों और पैदल यात्रियों के लिए परेशानी पैदा होती है। राज्य सुधार प्रशासन संस्थान के उप प्राचार्य एम संपत ने कहा कि शहर के नागरिक भीख मांग रहे किसी भी व्यक्ति के बारे में कारागार नियंत्रण कक्ष में रिपोर्ट कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि 25 दिसंबर से कारावास विभाग हैदराबाद में भिक्षुकों की पहचान करने वालों को और इस बारे में अधिकारियों को सूचित करने वालों को 500 रुपए का इनाम देगा।अब देखना यह होगी यह तरीका कितना कारगार सबित होता है।

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...