सासंद प्रतिनिधि बच्चों से करवा रहा बाल मजदूरी, प्रशासन खामोश

0 21

फर्रुखाबाद–जिले में बालश्रम को लेकर अफसर और सत्ताधारी पार्टी के नेता कितने संजीदा हैं, इसका अंदाजा आप इस बात से लगाया जा सकता है की एक ठेकेदार जो सासंद प्रतिनिधी भी है, बच्चों से बाल मजदूरी करा रहा है। 

Related News
1 of 1,456

सड़क पर हो रही इस बाल मजदूरी को देखने वाले तो कई लोग हैं, लेकिन कहने वाला कोई नहीं है, और वो इसलिए क्योंकि लिंक सांसद मुकेश राजपूत से जुड़ा है। दरअसल शमसाबाद से रोशनाबाद रोड पर स्थित अलेपुर पीत धोलेश्वर गांव जो हाल ही में नगर पंचायत में शामिल हुआ है में करीब 500 मीटर का सड़क के दोनों तरफ नाली निर्माण का काम चल रहा है। सांसद निधी द्वारा यहां ये नाली का निर्माण कराया जा रहा है, जिसमें करीब 5 से 6 छोटे बच्चे भी काम कर रहे हैं।

इस नाली निर्माण का ठेका कायमगंज के सांसद मुकेश राजपूत के प्रतिनिधी अजीत राजपूत के पास है, जो इस नाली का निर्माण करा रहे हैं। अब अगर एक सांसद का प्रतिनिधी भी इस तरह कानून की धज्जियां उड़ाएगा, तो समझिए की शासन-प्रशासन बाल मजदूरी को लेकर कितने जिम्मेदार हैं, कितने संजीदा हैं?

(रिपोर्ट- दिलीप कटियार, फर्रुखाबाद ) 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...