जम्मू कश्मीर में शहीद हुआ बीएसएफ जवान,पैतृक गांव में पसरा मातम

0 40

एटा– जनपद एटा के कोतवाली क्षेत्र जलेसर के गाँव रेजुआ के रहने वाले बीएसएफ जवान राजेश यादव उर्फ बॉबी कल जम्मू कश्मीर में आतंकवादियो से लोहा लेते हुए शहीद हो गए है। 

बताया जाता है कि इसमें 3 जवान घायल हुए थे जिसमें वीर सपूत राजेश शहीद हो गए। जिसकी सूचना जैसे ही राजेश के परिजनों को मिली तो परिवार सहित पूरे गाँव में मातम छा गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वही अगर उनके दोस्त मोहित फोजी की मानें तो सौम्य स्वभाव के राजेश बहुत ही जाँबाज और वीर थे उन्होंने पूर्व में दुश्मन के छक्के छुड़ाते हुए कईयों को मौत के घाट उतार चुके है,वो अक्सरकर देश के लिए सहादत देने की बात करते रहते थे। लोग बताते है कि कुछ दिन पहले उन्होंने फ़ोटो लगाकर देश सेवा के लिए एक वीडियो बनाया था जो फ़ोटो लगा हुआ गाना शोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है और लोग उनके उस वीडियो को देख उन्हें सलाम कर रहे है। उनके इस अच्छे व्यवहार के चलते सिर्फ गाँव ही नहीं बल्कि आस पास के क्षेत्र में उनके शहीद होने की सूचना पर मातम का माहौल है और तभी से लगातार आस पास के गाँवो से लोग उनके पैतृक गाँव पहुंच रहे है। जन सैलाब उमड़ पड़ा है। 

Related News
1 of 1,456

जब हमने शहीद के पिता से बात की तो उन्होंने बताया कि मुझे अपने बेटे के शहीद होने पर गर्व है। लेकिन अभी मेरे पास शादी के लिए दो बेटियां है। उनकी कैसे शादी कर पाउँगा। क्योंकि पूरे घर का खर्चा शहीद राजेश ही चलाते थे। बताया जाता है कि शहीद राजेश की शादी दो वर्ष पूर्व जनपद एटा के गाँव कासौन की श्वेता से हुई थी। वो रो-रोकर कह रही है कि कम से कम एक निशानी तो छोड़ जाते। उसके सहारे ही जीवन काट लेती। पत्नी रोते, रोते बेहोश हो जाती है। 

वही ग्रामीण लोगो की माने तो शहीद राजेश बहुत ही अच्छे व्यक्तित्व के धनि थे। वह जब भी अपने गाँव छुट्टी पर आते थे तब गाँव के सभी लोगो से आदर भाव के साथ मिलते थे। वही उनके साथी मोहित कुमार की माने तो उनका पार्थिव शरीर देर शाम तक आने की संभावना है। उसके बाद उनका पुरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जायेगा।

(रिपोर्ट-आर. बी. द्विवेदी, एटा )  

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...