ओवैसी के विवादित बयान पर संगठनों में उबाल,हिन्दू महासभा ने जलाया पुतला
फर्रुखाबाद–मुस्लिम नेता ओवैसी द्वारा विवादित बयान देने के बाद से लगातार हिन्दू संगठनों में उबाल बढ़ता रहा है हर जगहों पर ओवैसी के पुतला बनाकर उसको आग ले हवाले किया जा रहा है।
आज शहर के त्रिपोलिया चौक पर हिन्दू महासभा के युवा मोर्चा ने ओवैसी का पुतला बनाकर उसके खिलाफ नारेबाजी करते हुए उसे आग के हबाले कार्यक्रम दिया है।हिन्दू महासभा के प्रदेशीय नेता राजेश मिश्रा ने कहा कि देश का प्रधानमंत्री हर जाति धर्म के लोगो का है साथ देश के प्रधानमंत्री कभी धर्म भावना से काम नही करते है।फिर भी इस ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व हिंदुओ के ऊपर जो बयान दिया है वह देश के लिए बहुत गलत है उसका हम हिन्दू संगठन पुरजोर विरोध करते है साथ प्रदेश सरकार से मांग करते है कि ओवैसी जिस प्रकार से बयान बाजी कर रहा है वह देश विरोधी है इसलिए उसके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कराए जिससे इस प्रकार की मानसिकता रखने वाला नेता देश को बांट न सके।
यदि ऐसा नही किया जाता है तो जो आग जिलो से शुरू होकर प्रदेश तक उसके बाद दिल्ली तक अपने आप फैलती नजर आयेगी क्योकि हर धर्म का सम्मान अपनी जगह पर बहुत अधिक होता है किसी के धर्म के बारे गलत बोलना देशद्रोह के बराबर है।यदि कभी भी ओवैसी क कार्यक्रम जिले में होता है तो उसको नही होने दिया जायेगा।हिंदुओ का अपमान हमारा संगठन विल्कुल बर्दास्त नही करेगा।
(रिपोर्ट- दिलीप कटियार, फर्रुखाबाद )