बाराबंकीः 2018 में HIV के 37 नए मरीज मिलने से मचा हड़कंप…

0 21

बाराबंकी — यूपी के बाराबंकी जिले में एचआईवी पॉजिटिव के आंकड़े पर अगर ध्यान करे तो ये आंकड़े का लगातार ग्राफ बढ़ रहा हैं।

विश्व एड्स दिवस यानी 1 दिसम्बर को मनाए जा रहे एड्स दिवस के मौके पर जहा एक तरफ लोगों को एड्स के प्रति जागरूक किया जा रहा वही जिले में HIV के 37 नए पॉजिटिव मरीज मिलने से एक बार फिर लोगों को चौका दिया है।

दरअसल बाराबंकी के जिला चिकित्सालय के आईसीटीसी कक्ष और जिला टीवी हॉस्पिटल में लगातार हो रही अन्य जांचों में एचआईवी पॉजीटिव के ताजे मामले सामने आने से हड़कम्प मच गया हैं। जनपद के आईसीटीसी रामसनेहीघाट , हैदरगढ़, फतेहपुर, सहित DHM, वा DWH बाराबंकी केंद्रों में टोटल 38,622 लोगो का काउंसलिंग किया गया जिसमें 38,587लोगों का ब्लड टेस्टिंग किया गया टेस्टिंग के दौरान इस बार 44 लोग HIV पॉजिटिव पाए गए हैं ।

Related News
1 of 1,456

पिछले 2007 से लेकर अबतक आकड़ो पर ध्यान दिया जाय तो ये परिणाम लगातार बढ़ रहे हैं। 2007 में 2740 लोगों की काउंसिलिंग की गई जिसमें 1664 लोगों के टेस्टिंग रिपोर्ट में 17 लोग HIV पोजिटिव पाए गए। इसी तरह 2008 में 23 लोग, 2009 में 31 लोग, 2010 में 26 लोगों में HIV पाया गया। इसी तरह 2011में 26 लोग वहीं 2012 और  2013 की बात की जाए तो ये आंकड़ा क्रमशा 27,11 का रहा। जबकि 2014 में 18 लोग  2015 में 24 लोग  2016 में 26 लोग, 2017  में कुल 25 लोग HIV पॉजिटिव थे ।वही इस वर्ष की 30 नवम्बर 2018 तक कुल 37 लोग HIV पॉजिटिव निकले ये आंकड़ा पिछले 12 वर्षों में सबसे ज्यादा है।

इस मामले बाराबंकी जिला क्षय अधिकारी ए.के वर्मा ने बातचीत के दौरान बताया की जनपद में इस वर्ष कुल 37 HIV पॉजिटिव के मामले सामने आए है जो सबको हैरान करने वाले हैं। हालांकि विभाग का ये भी कहना हैं की लोगों को लगातार जागरूक करने का नतीजा हैं जिसके चलते इतनी संख्या में लोग HIV पॉजिटिव पाए गए है। उन्होंने बताया की 30 मरीज पुरूष हॉस्पिटल में जांच के दौरान चिन्हित किये गए है जबकि 7 HIV रोगी अलग-अलग सेंटरों से है सभी लोगों को नियमित दवाइयां दी जा रही हैं।

वहीं उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के आदेशानुसार 1 दिसम्बर को एड्स से बचाव के लिए स्कूली छात्र छात्रावों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी उदय भानु त्रिपाठी रहे। जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी बाराबंकी सहित कई स्कूलों के सैकड़ों छात्र छात्राएं एड्स के प्रति लोगों को जागरूक करने वाली रैली में शामिल हुए।

(रिपोर्ट – हुमा हसन, बाराबंकी) 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...