चिता सजाकर बोले स्वामी परमहंस दास, 6 दिसंबर को 12 बजे करुंगा आत्मदाह

0 127

अयोध्या — उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के सीतामढ़ी से मिट्टी लेकर अयोध्या पहुंचे स्वामी परमहंस दास ने सोमवार को बाबर विचारधारा विध्वंस महायज्ञ किया.

इस मौके पर परमहंस दास ने कहा कि 6 दिसंबर को मिट्टी से तिलक करेंगे. उसके बाद दोपहर 12:00 बजे वे आत्मदाह करेंगे. उन्होंने कहा कि बाबर विचारधारा विध्वंस महायज्ञ का उद्देश्य देश विरोधी नारे लगाने वाले कट्टर मुसलमानों की विचारधारा को बदलना है.

Related News
1 of 1,456

परमहंस दास ने कहा कि बाबर की विचारधारा 2% कट्टर मुस्लिमों में है जो देश विरोधी नारे लगाते हैं. साथ ही सेना पर पत्थरबाजी करते हैं. आज से उनकी विचारधारा देशभक्ति की हो जाए इस उद्देश के साथ महायज्ञ किया गया. उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण के लिए वे 6 दिसंबर को आत्मदाह करेंगे.

स्वामी परमहंस दास ने चेतवानी देते हुए कहा कि यदि प्रशासन ने बर्बरता की और गिरफ्तार किया तो छूटने पर अपनी अगली रणनीति का खुलासा करूंगा. उन्होंने कहा कि अगर 6 दिसंबर को राम मंदिर निर्माण के लिए ठोस आश्वासन नहीं मिला तो वे 12 बजे आत्मदाह करेंगे.

गौरतलब है कि बाबरी विध्वंस की बरसी से पहले अयोध्या में एक बार फिर हलचल बढ़ गई है. 4 व 5 दिसंबर को लाखों की संख्या में नागा साधु अयोध्या पहुंच रहे हैं. साधु-संतों के पहुंचने और स्वामी परमहंस दास की चेतावनी को देखते हुए जिला प्रशासन सतर्क नजर आ रहा है. इसी क्रम में सोमवार को पुलिस ने हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी को भी गिरफ्तार किया. कमलेश तिवारी ने 6 दिसम्बर को कारसेवा का ऐलान किया था.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...