निकाय चुनाव: आचार संहिता उल्लंघन के मामले में भाजपा उम्मीदवार पर केस दर्ज़
मुजफ्फरनगर– उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव में चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने के सिलसिले में मुजफ्फरनगर में भाजपा की एक उम्मीदवार पर मामला दर्ज किया गया है. परगना मजिस्ट्रेट राम अवतार गुप्ता ने बताया कि खतौली नगर निगम से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रही रितु जैन पर बिना अधिकारियों की अनुमति से चुनाव प्रचार संबंधित बोर्ड लगाने को लेकर मामला दर्ज किया गया है.
निकाय चुनाव तीन चरणों में 22, 26 और 29 नवंबर को आयोजित होंगे. चुनाव के नतीजे 1 दिसंबर को आएंगे. राज्य में भाजपा की सरकार के सत्ता में आने के आठ महीने बाद यह चुनाव आयोजित हो रहा है.
राज्य निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी करते हुए बताया था कि इन चुनावों में कुल 3.32 करोड़ मतदाता वोट डाले जाएंगे. मतदान के लिए 36,289 बूथ और 11,389 पोलिंग सेंटर बनाए गए हैं. 22 नवंबर को पहले चरण के मतदान के तहत कुल 25 जिलों के 5 नगर निगम, 71 नगर पालिका और 154 नगर पंचायत में मतदान होंगे.
वहीं, दूसरे चरण के तहत 25 जिलों के 6 नगर निगम, 51 नगर पालिका और 132 नगर पंचायत के मतदान होंगे. इसके अलावा तीसरे चरण के तहत 26 जिलों के 5 नगर निगमों,76 नगर पालिका और 152 नगर पंचायत में चुनाव होंगे.