“सैफई महोत्सव” के संस्थापक रणवीर सिंह यादव की 15 वी पुण्यतिथि मनाई गई
इटावा– आज सैफई में “सैफई महोत्सव” के संस्थापक रणवीर सिंह यादव की 15 वी पुण्यतिथि मनाई गई। इस मौके पर आयोजित हवन में मुलायम परिवार के तमाम सदस्यों ने भाग लिया ।
समाजवादी पार्टी के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव, बदायूं के सांसद धर्मेंद्र यादव, दिवंगत रणवीर सिंह के बेटे मैनपुरी के सांसद तेज प्रताप सिंह यादव, राजपाल सिंह यादव, अभय राम यादव समेत मुलायम परिवार के तमाम सदस्यों के अलावा समाजवादी पार्टी के छोटे बड़े नेताओं ने भी इसमें भाग लिया ।
बता दें सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के भतीजे और सैफई महोत्सव के संस्थापक रणवीर सिंह की आज पुण्यतिथि है। रनवीर सिंह मुलायम सिंह के भतीजे थे। सैफई महोत्सव की शुरुआत रणवीर सिंह द्वारा ही की गई थी। साल 2002 में उनका असमय निधन हो गया था। 2003 में यूपी में सपा की सरकार बनने के बाद सैफई महोत्सव का नाम बदलकर “रणवीर सिंह स्मृति सैफई महोत्सव” कर दिया गया था।
रिपोर्ट – विवेक दुबे , इटावा