आस्था की डगर पर उठे लाखों पग,अयोध्या में आज से 14 कोसी परिक्रमा शुरू
फैजाबाद — अयोध्या की प्रसिद्ध 14 कोसी परिक्रमा कड़ी सुरक्षा के बीच आज से शुरू हो गई है। इस दौरान पर अयोध्या व फैजाबाद में देश भर से आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा हैं।परिक्रमा पथ पर जगह-जगह से श्रद्धालुओं ने परिक्रमा उठायी।
दरअसल शुक्रवार को अक्षय नवमी पर परिक्रमा का श्रीगणेश हुआ। वहीं अक्षय नवमी पर सरयू नदी के स्नान घाटों पर श्रद्धालु दान पुण्य कर रहे हैं। यहीं नहीं श्रद्धालुओं की सेवा के लिए समाजसेवी संगठनों ने परिक्रमा पथ के किनारे कई स्थानों पर कैंप लगाया है। नाश्ता, पेयजल व मेडिकल के कैंप भी लगाए गए हैं। इस के अलावा जिला प्रशासन की ओर से भी कैंप लगवाए गए है।
उल्लेखनीय है कि 24 घंटे चलने वाली यह परिक्रमा 16 नवंबर से सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है। जो 17 नवम्बर को प्रात: 8.47 पर समाप्त होगी। वहीं पंचकोसी परिक्रमा एकादशी 18 नवम्बर को पूर्वान्ह 10.26 बजे से प्रारम्भ होकर 19 नवम्बर को पूर्वान्ह 11.36 मिनट पर समाप्त होगी। मान्यताओं के मुताबिक बड़ा परिक्रमा अर्थात चौदह कोसी परिक्रमा का सीधा संबंध मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के चौदह वर्ष के वनवास से है।