लखनऊः करंट से पहले पहुंचा बिल !

0 11

लखनऊ — राजधानी लखनऊ में लापरवाही कर्मचारी सौभाग्य योजना को पलीता लगाने में जुटे हैं। बगैर करंट दौड़ाये ही उपभोक्ताओं के मोबाइल पर बकाया बिल का मैसेज भेज दिया हैं।बता दें कि मामला सांसद आदर्श ग्राम सभा बाहरू के बंडा खेड़ा का है जहां ग्रामीणों के घरों में लगे मीटरों में करंट तक नहीं जोड़ा गया है।

Related News
1 of 1,456

वहीं गांव के रामआसरे,भारत,राकेश सहित अन्य लोगों ने बताया कि कर्मचारी मीटर लगा कर चले गए हैं। उसके बाद उन्होंने गांव आना मुनासिब नहीं समझा मीटर में बिजली अब तक नहीं आई है । ऐसे ही समस्या लोगो ने बताई। ग्रामीणों ने बताया कि हम लोगों से मीटर लगवाने के नाम पर दो सौ रुपये वसूलने के बावजूद अंधेरे में छोड़ दिया गया है । 

गौरतबल है कि अभियंता मार्च तक भले ही योजना का लक्ष्य कागजों पर पूरा कर ले पर हकीकत कुछ और ही है । निजी कंपनियां बगैर आपूर्ति के ही मोबाइल पर मैसेज के जरिए बिल भेज रही है ।ग्रामीणों बताया कि कार्यदायीं संस्था ने अक्टूबर से बिल बकाया होने का मैसेज भेज दिया गया है। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...