वॉर्नर-स्मिथ का टीम में न होना भारत में कोहली-रोहित के न होने के समानःगांगोली

0 7

स्पोर्ट्स डेस्क — भारतीय टीम के पूर्व कैप्टन व दिग्गज खिलाड़ी सौरव गांगुली मानना है कि विराट कोहली के नेतृत्व में खेलने वाली भारतीय टीम के पास ऑस्ट्रेलिया को हराने का सर्वश्रेष्ठ मौका है, जो अपने 2 शीर्ष खिलाड़ियों स्टीव स्मिथ व डेविड वॉर्नर के बिना खेलेगा।

दरअसल ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड स्मिथ, वॉर्नर और कैमरन बेनक्राफ्ट पर लगे प्रतिबंध पर अगले हफ्ते तक फैसला सुना सकता है लेकिन संकेत मिल रहे है कि इस दागी तिकड़ी की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जल्द वापसी के लिए तैयार नहीं हैं। 

Related News
1 of 267

इस पर पूर्व भारतीय कप्तान गांगोली ने कहा कि यह भारतीय क्रिकेट के लिए बेहतरीन लम्हा है। यह उनके पास ऑस्ट्रेलिया को हराने का सर्वश्रेष्ठ मौका है। दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड दौरों पर शिकस्त झेलने के बाद कोहली की अगुआई वाली टीम में पास ऑस्ट्रेलिया में अपनी प्रतिष्ठा बचाने का मौका है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत 4 टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलेगा जिसके पहले टेस्ट की शुरुआत 6 दिसंबर से एडिलेड में होगी।

भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण ने इंग्लैंड में 1-4 की हार के दौरान प्रभावित किया था और गांगुली ने कहा कि मैंने इंग्लैंड में देखा कि उन्होंने (गेंदबाजों) लगभग प्रत्येक टेस्ट में 20 विकेट चटकाए। गांगुली ने हालांकि भारतीय टीम को चेताया कि वह सतर्क रहे।

गांगुली ने कहा कि लेकिन आपको ध्यान रखना होगा कि ऑस्ट्रेलिया की टीम ऑस्ट्रेलिया में बिलकुल अलग तरह की टीम होती है। कई लोगों को लगता है कि वे कमजोर टीम हैं लेकिन मुझे ऐसा नहीं लगता। बता दें कि कॉम्प्लान के ब्रांड दूत गांगुली कोलकाला में कंपनी के एक कॉन्टेस्ट के विजेताओं को इनामी राशि देने के कार्यक्रम के लिए आए थे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...