निकाय चुनाव : BJP ने पहली बार जारी किया संकल्प पत्र

0 10

लखनऊ– यूपी निकाय चुनाव के लिए बीजेपी ने रविवार को अपना संकल्प पत्र जारी किया है। निकाय चुनावों के लिए भाजपा का संकल्प पत्र यूपी बीजेपी मुख्यालय में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और डॉ. दिनेश शर्मा समेत नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना की उपस्थित में जारी किया गया। आपको बता दें कि बीजेपी ने निकाय चुनावों के लिए पहली बार घोषणा पत्र जारी किया गया है। 

 

इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्रनाथ पांडेय ने कहा- “विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी संकल्प पत्र के साथ उतरी थी और प्रचंड बहुमत की सरकार बनी थी। अब हम निकाय चुनाव में भी संकल्प पत्र के साथ उतर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम नगरीय जीवन को बेहतर बनाने का प्रयास करेंगे।”

भाजपा के संकल्प पत्र की प्रमुख बातें: 

-स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

-शहरों को स्वच्छ, हरित व स्वस्‍थ बनाया जाएगा।

-बेहतर पेयजल व्यवस्‍था, बेहतर स्ट्रीट लाइट।

-नि:शुल्क सामुदायिक शौचालय।

-ई- टेंडरिंग पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

-आदर्श नगर पंचायत की व्यवस्‍था की जाएगी।

-सड़कों पर घूमने वाले आवारा पशुओं के लिए कांजी हाउस की व्यवस्‍था की जाएगी।

-पटरी दुकानदारों के लिए प्रभावी संरक्षण।

Related News
1 of 103

-पारदर्शी व उत्तरदायी शासन।

-जनशिकायतों का समयबद्घ निस्तारण किया जाएगा।

-मुख्य सार्वजनिक स्‍थानों पर वाई-फाई की व्यवस्‍था।

-प्रधानमंत्री आवास योजना का प्रभावी क्रियान्वयन।

-पार्कों का सौन्दर्यीकरण एवं निर्माण।

-अन्‍त्ये‌ष्टि स्‍थलों का सुदृढीकरण।

-स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व उनके आश्रितों का गृह कर में छूट।

-श्रेष्ठ कर्मियों को पुरस्कृत करने का वादा।

-महिलाओं के लिए पिंक टॉलेट की व्यवस्‍था।

-व्यक्तिगत शौचालयों के लिए 20 हजार रुपये तक की व्यवस्‍था।

-आदर्श नगर पंचायत की व्यवस्‍था।

-वाटर एटीएम की व्यवस्था की जाएगी।

-हाउस टैक्स व वाटर टैक्स को व्यावहारिक बनाया जाएगा

-प्रत्येक घर को नि:शुल्क टैप वाटर कनेक्शन दिया जाएगा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...