शादी समारोह में कुछ इस तरह दिखा बच्चन परिवार का शाही अंदाज….
मनोरंजन डेस्क — बॉलीवुड के महानायक और सबसे प्रतिष्ठित परिवारों में से एक बच्चन परिवार को हाल ही में एक शादी समारोह में एकसाथ देखा गया. जिसकी कुछ तस्वीरें बच्चन परिवार ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है. इस समारोह में बिग बी, जया बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय, श्वेता नंदा मौजूद थीं. इस दौरान सभी लोग बहुत ग्लैमरस और रॉयल लग रहे थे.
दरअसल अमिताभ बच्चन इन तस्वीरों में बेटे-बहू और पोती आराध्या के साथ नजर आ रहे हैं. तीनों की इस फोटो में सारा लाइमलाइट बेबी आराध्या ने कैप्टर कर लिया है. पिंक लहंगे में वह काफी क्यूट और सुंदर लग रही हैं.वहीं श्वेता नंदा और अभिषेक की यह अमिताभ ने ट्वटिर पर शेयर की है. जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- मेरे सर्वप्रथम ! मेरे अनमोल ! मेरे सब कुछ !!ब्लू एथनिक ड्रेस में मां-बेटी की यह जोड़ी को किसी की नजर ना लगे. बिग बी ने यह ट्विटर पर तस्वीर शेयर की है.
जबकि ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन की ये तस्वीरे सोशाल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. ये दोनों परफेक्ट कपल लग रहे हैं. लाल लहंगा में ऐश्वर्या बहुत खूबसूरत लग रही हैं, वहीं अभिषेक शेरवानी में हैंडसम दिख रहे हैं.खिलखिलाते हुए अमिताभ बच्चन ने अपने पूरे परिवार के साथ इस समारोह का पूरा अानंद दिया .