काशी को आज पीएम मोदी देंगे अरबों का तोहफा

0 15

न्यूज डेस्क — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 नवंबर यानी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के 15वें दौरे पर पहुंच रहे हैं. जहां प्रधानमंत्री तीन घंटे से ज्यादा का वक्त बिताएंगे. इस दौरान पीएम मोदी करीब 24 अरब की परियोजनाओं का लोकार्रण और शिलान्यास करेंगे. लिहाजा प्रधानमंत्री का यह दौरा बेहद ही महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

Related News
1 of 296

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री वाराणसी के रिंग रोड तिराहे पर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में गंगा नदी पर बने पहले मल्‍टी-मॉडल टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे.इसके अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग-56 के बाबतपुर से वाराणसी तक चार लेन चौड़ीकरण के कार्य, वाराणसी रिंग रोड फेज-1, आईडब्ल्यूटी, सीवरेज ट्रीटमेन्ट प्लांट समेत कई परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे.

इसके सीथ ही पीएम मोदी ‘इंटरसेप्शन डाइवर्जन ऑफ ड्रेन एंड ट्रीटमेंट वर्क एट रामनगर-वाराणसी’, किला कटरिया मार्ग पर आईआरक्यूपी का कार्य, पूर्व राष्ट्रीय मार्ग संख्या-7 पड़ाव रामनगर (टेगरा मोड़) मार्ग पर आईआरक्यूपी का कार्य, लहरतारा-काशी हिन्‍दू विश्‍वविद्यालय मार्ग पर उपरिगामी फुटपाथ का निर्माण, वाराणसी में हेलीपोर्ट का निर्माण, ड्राइवर प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना कार्य आदि परियोजनाओं का शिलान्‍यास करेंगे.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...