नोएडाःटीचर की छेड़छाड़ से परेशान 9वीं की छात्रा ने की खुदकुशी

0 13

नोएडा — नोएडा शहर के सेक्टर-52 में रहने वाली नौवीं क्लास की छात्रा ने अपने कमरे की खिड़की की रेलिंग से फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया.वहीं  सुसाइड का कारण परिजनों ने बताया तो सभी सुनकर दंग रह गए. 

Related News
1 of 1,068

दरअसल नोएडा में मंगलवार को नौवीं क्लास में पढ़ने वाली 15 साल की एक छात्रा ने कथित रूप से खुदकुशी कर ली.पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

बता देें कि सेक्टर 52 की रहने वाली यह लड़की दिल्ली के मयूर विहार स्थित एक नामी प्राइवेट स्कूल में पढ़ती थी. उसके परिजनों का आरोप है कि दो टीचरों की तरफ से उसे फेल करने की लगातार धमकी दी जाती थी, जिस कारण वह तनाव में रहती थी. फिलहाल, पुलिस ने दोनों आरोपी टीचर के खिलाफ पॉक्सो की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है. हालांकि अभी तक दोनों में से किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

गौरतलब है कि मृतका कथक की एक अच्छी डांसर थी, वह अपने पिता से ही डांस की क्लास लेती थी। उसके पिता कहते हैं कि वह शिकायत करती थी कि उसके स्कूल में सब कुछ सही नहीं चल रहा है, उसे स्कूल के दो टीचर से डर लगता है जो उसे घूरते और इधर-उधर उसे छूते हैं. शिकायत करने पर फेल करने की धमकी देते हैं. इन टीचरों द्वारा दो सब्जेक्ट में फेल कर दिये जाने के बाद वह तनाव में थी और वो बार-बार कहती थी वे दोनों उसे पास नहीं होने देंगे. इसी बीच 16 मार्च को ही छात्रा का रिजल्ट आया था. जिसमें वो दोनों ही सब्जेक्ट में फेल हो गई थी, जिसकी वजह से तनाव में थी.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...