9 वर्षीय दलित लड़की की गोली मारकर हत्या 

0 32

बलिया — जिला पुलिस की सुस्ती के चलते इस समय अपराधियो के हौसले बुलंद है,और वो आये दिन किसी न किसी बड़ी घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे है। ताजा मामला बलिया के बैरिया  क्षेत्र के विसुनपुर गाव का है । जहां खेत में बकरी चराने गयी दलित नाबालिक लड़की को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार कर हत्या कर दी।

वही अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट से जबरजस्त भगदड़ मच गया। आस-पास के लोग गोलियों की आवाज को सूनकर अभी कुछ समझ पाते तब तक 09 वर्षीय करिश्मा दम तोड़ चुकी थी खून से लदफद करिश्मा को पिता दयाशंकर नट चिकित्सालय लाये जहां चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया।

Related News
1 of 792

आनन-फानन में मौके पर क्षेत्राधिकारी बैरिया के साथ पहुंची कई थानों की पुलिस फ़ोर्स ने घटना के बारे में आस-पास के लोगो से पूछ-ताछ कर रही है। बहरहाल पीड़ित पक्ष की तरफ से पुलिस को अभी तक कोई तहरीर तो नहीं मिली है,लेकिन बैरिया  पुलिस अपने स्तर से फरार अज्ञात बदमाशो की तलाश सरगर्मी से शुरू कर दिया है। 

(रिपोर्ट-मनोज चतुर्वेदी,बलिया)

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...