यूपी में फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 9 IAS का तबादला, महोबा डीएम पर गिरी गाज

योगी सरकार ने दो पीसीएस भी बदले

0 367

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार करप्‍शन के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति को अपनाते हुए बड़ा एक्शन लिया है। इसी के चलते यूपी सरकार लगातार अधिकारियों के (IAS) ट्रांसफर कर रही है।

इसके तहत मंगलवार को शासन ने 9 IAS अधिकारियों के ताबदले किये।जबकि महोबा के डीएम अवधेश तिवारी हटाकर उन्हें कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा में विशेष सचिव बन दिया गया है।

ये भी पढ़ें..कोतवाली के बाथरूम में मिला सिपाही का शव, मचा हड़कंप

जारी तबादला सूची के अनुसार सचिव लोक निर्माण विभाग रंजन कुमार अब लखनऊ मंडल के कमिश्नर होंगे। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक राजशेखर कानपुर मंडल के कमिश्नर बनाये गए हैं। लखनऊ मंडल के कमिश्नर मुकेश मेश्राम को प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति का पद सौंपा गया है।

कानपुर मंडल के कमिश्नर लखनऊ भेजा गया

केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटकर पोस्टिंग का इंतजार कर रहे मोहम्मद मुस्तफा को श्रमायुक्त, कानपुर के पद पर तैनाती दी गई है। श्रमायुक्त के साथ कानपुर मंडल के कमिश्नर की जिम्मेदारी संभाल रहे सुधीर महादेव बोबड़े को सदस्य न्यायिक राजस्व परिषद मुख्यालय लखनऊ के पद पर भेजा गया है।

Related News
1 of 1,031

महोबा के डीएम अवधेश कुमार तिवारी को विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा तैनात किया गया है और उनकी जगह सत्येंद्र कुमार को जिले का नया डीएम बनाया गया है। सत्येंद्र अभी बेसिक शिक्षा विभाग में विशेष सचिव थे।

प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन, उप्र पुनर्गठन समन्वय, भाषा, संस्कृति, प्रशासनिक सुधार एवं लोक सेवा प्रबंधन विभाग, राष्ट्रीय एकीकरण, पर्यटन तथा निदेशक प्रशासनिक सुधार जितेंद्र कुमार से प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति की जिम्मेदारी हटाते हुए उनकी बाकी जिम्मेदारियां बरकरार रखी गई हैं। परिवहन आयुक्त धीरज साहू को प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

दो पीसीएस भी बदले

शासन ने मंगलवार देर रात IAS के साथ दो पीसीएस अफसरों के भी तबादले कर दिए। उप जिलाधिकारी महाराजगंज राधेश्याम बहादुर सिंह को बदायूं तथा हरदोई में तैनात एसडीएमम मनोज कुमार सागर को इसी पद पर रामपुर भेजा गया है।

ये भी पढ़ें..बड़ा झटका, IAS से लेकर चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों तक, वेतन में होगी कटौती!

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...