9 स्कूली बच्चों को मौत के घाट उतारने वाले ‘भाजपा’ नेता ने किया सरेंडर !
न्यूज डेस्क — बिहार के मुजफ्फरपुर में नशे में धुत्त होकर अपनी कार से नौ बच्चों को कुचलने के आरोपी भाजपा नेता मनोज बैठा ने सरेंडर कर दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, मनोज बैठा ने मुजफ्फरपुर के एसपी के सामने सरेंडर किया और इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है.
दुर्घटना के दौरान लगी चोटों के इलाज के लिए उन्हें श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज से पटना मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट किया गया है. कार से नौ बच्चों को कुलचने के दौरान बैठा को भी चोटें आई थीं.मनोज बैठा ने फिलहाल आरोपों से इंकार किया है. उन्होंने कहा, “जिस कार से दुर्घटना हुई वो मैं नहीं चला रहा था.”इससे पहले बैठा को पकड़ने के लिए सिटी एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा के नेतृत्व में एक एसआईटी गठित की गई थी.
दरअसल राजधानी पटना से सटे मुजफ्फरपुर के बाहरी इलाके में शनिवार को एक तेज रफ्तार बोलेरो ने सरकारी स्कूल के बाहर करीब 30 बच्चों को कुचल दिया था. इस घटना में नौ बच्चों की मौत हो गई, जबकि 20 बच्चों घायल हुए थे.हालांकि घटना के बाद मनोज के पिता नारायण बैठा ने इन आरोपों को खारिज कर दिया था. उनका कहना था कि मनोज बैठा घटना वाले दिन ड्राइवर लेकर गया था और उन्हें नहीं पता कि वो इसे कहा लेकर गया और उसके बाद क्या हुआ. इससे पहले दो दिन पहले खबर थी कि आरोपी भाजपा नेता मनोज बैठा भारत-नेपाल सीमा के पास कहीं छुपा है.
वहीं आरोपी मनोज बैठा को भाजपा ने सोमवार को ही पार्टी से निकाल दिया गया था. इससे पहले इस मामले को लेकर बिहार की विपक्षी आरजेडी ने विधानसभा में नीतीश सरकार जम कर हंगामा किया था. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने आरोप लगाया कि मनोज बैठा की गिरफ्तारी राज्य सरकार के संरक्षण के चलते अभी तक नहीं हुई है.