डेंगू की चपेट में आए अब तक 807 की मौत, करीब दो लाख लोग चपेट में

0 26

न्यूज डेस्क — इस वर्ष पहले 8 महीने में 188000 से अधिक लोग जानलेवा बीमारी डेंगू से ग्रसित हैं तथा इससे अब तक यहां 807 लोगों की मौत हो चुकी है। यह जानकारी फिलीपींस के स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को दी। 

Related News
1 of 1,062

दरअसल स्वास्थ्य विभाग (डीओएच) की डेंगू निगरानी रिपोर्ट के मुताबिक इस वर्ष 1 जनवरी से 3 अगस्त के बीच डेंगू के कुल 188562 मामले सामने आए जो पिछले वर्ष की तुलना में दो गुनी अधिक है। पिछले वर्ष इस अवधि में डेंगू के 93149 मामले सामने आए थे।

इस जानलेवा बीमारी की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या में भी काफी वृद्धि हुई है। वर्ष 2018 में डेंगू से 497 लोगों की मौत हुई थी जबकि इस वर्ष 3 अगस्त तक डेंगू से 807 लोगों की मौत हो चुकी है।

डीओएच के मुताबिक इस महामारी से देश के मध्य और दक्षिणी इलाके प्रभावित हुए हैं तथा सबसे अधिक 5 से 9 साल के बच्चे इसकी चपेट में आए हैं। देश में डेंगू से पीड़ित बच्चों की संख्या 43047 है, जो कुल बीमार लोगों का 23 प्रतिशत है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...