अजब-प्रेम की गजब कहानी, 80 साल की दादी ने 35 साल के युवक से की शादी मनाया हनीमून

0 1,880

प्यार अंधा होता है, प्यार में उम्र, जात-पात, धर्म, अमीरी-गरीबी कुछ नहीं देखा जाता है. प्यार किसी बंदिश और सरहद को भी नहीं मानता है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जहां उम्र की सीमाओं को तोड़ते हुए ब्रिटेन की रहने वाली 80 साल की एक महिला को एक 35 साल के युवक से प्रेम हो गया जो महिला से करीब 45 साल दोनों ने शादी रचा ली (Lover couple). लेकिन उसके बावजूद यह महिला खुश नहीं है.

ये भी पढ़ें..बिन सुहागरात महिला बनी मां, पति हैरान, थाने पहुंचा मामला…

फेसबुक पर हुई थी मुलाकात

दरअसल ब्रिटेन की रहने वाली आइरिस जोन्स की मुलाकात 35 साल के मोहम्मद इब्राहिम से (Lover couple) फेसबुक पर हुई थी. दोनों में घंटों बातें होती थीं. मोहम्मद इब्राहिम इजिप्ट में रहता था. कुछ दिनों के बाद इब्राहिम ने आइरिस से अपने प्यार का इजहार कर दिया. फिर क्या था, एक दिन आइरिस अपने प्यार इब्राहिम से मिलने के लिए इजिप्ट जा पहुंची. इन दोनों की फोटोज खूब वायरल हो रही हैं.

यह कपल अब शादी के बंधन में बंध चुका है. दोनों ने काफी गोपनीय तरीके से शादी रचाई है. आइरिस ने मुस्लिम धर्म कबूल कर लिया है. मोहम्मद इब्राहिम ने कहा है कि उन्हें आइरिस के पैसे नहीं चाहिए. उन्हें तो बस आइरिस का साथ और प्यार चाहिए.

80-year-old grandmother got married to a 35-year-old man

Related News
1 of 1,068

सेक्स पर की खुलकर बात

इससे पहले साल के शुरू में इस कपल ने एक शो में एंट्री की थी. इसके बाद हर तरफ बस इसी कपल की बातें होने लगी थीं. आइरिस ने टीवी शो पर खुलकर अपनी सेक्स लाइफ पर बात की थी.

फिर भी खुश नहीं महिला…

अपना प्यार मिलने के बावजूद इन दिनों आइरिस बेहद परेशान हैं. उनका कहना है कि उन्होंने हाल ही में हनीमून मनाया है लेकिन उसके बावजूद वे खुश नहीं हैं. दरअसल शादी के बाद से ही उनके घरवालों ने उनसे बात करनी बंद कर दी है. उनके बच्चे और नाती-पोते भी उनसे बात नहीं करते हैं. फिलहाल आइरिस इजिप्ट में ही अपने पति के साथ हैं.

ये भी पढ़ें..पत्नी को गैर मर्द संग आपत्तिजनक स्थिति में देख पति ने उठाया खौकनाक कदम…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...